लू लगने की चेतावनी के बाद भी बिजली विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी सेवा के प्रति समर्पित, तपती धूप में करते रहे काम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2024

इंदौर। भीषण गर्मी, मालवा – निमाड़ में 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान, मौसम विभाग द्वारा लू के दौरान दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी के बाद भी मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के कर्मचारी शनिवार को भी तपती धूप में काम करते रहे, ताकि बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो। भरी दोपहर में जब सामान्य तापमान 42/45 हो तो लोहे के पोल का तापमान और अधिक हो जाता है, ऐसे में पोल पर चढ़कर काम करना बहुत कठिन और जोखिम भरा भी होता है।