ट्रैफिक मित्रों की हौसला अफजाई, महापौर पुष्यमित्र पहुंचे पलासिया चौराहा

rohit_kanude
Published:

ग़ौरतलब की प्रवासी भारतीय दिवस ओर ग़्लोबल इंवेस्टर समिट के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में एक हज़ार ट्रेफ़िक मित्रों ने शहर के 55 चौराहों पर पुलिस के साथ ट्रेफ़िक नियंत्रण किया इस अभियान को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक रखा गया था जागरूकता के नज़रिए से शुरू हुए अभियान का आज आख़री दिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ट्रेफ़िक मित्रों के बीच पहुँचे ओर ट्रेफ़िक कंट्रोल करने के साथ वोलेंटियर का होसला भी बढ़ाया।