ट्रैफिक मित्रों की हौसला अफजाई, महापौर पुष्यमित्र पहुंचे पलासिया चौराहा

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: January 14, 2023

ग़ौरतलब की प्रवासी भारतीय दिवस ओर ग़्लोबल इंवेस्टर समिट के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में एक हज़ार ट्रेफ़िक मित्रों ने शहर के 55 चौराहों पर पुलिस के साथ ट्रेफ़िक नियंत्रण किया इस अभियान को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक रखा गया था जागरूकता के नज़रिए से शुरू हुए अभियान का आज आख़री दिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ट्रेफ़िक मित्रों के बीच पहुँचे ओर ट्रेफ़िक कंट्रोल करने के साथ वोलेंटियर का होसला भी बढ़ाया।