Indore News : मंडी में कार्यरत कर्मचारियों को लगा कोरोना टीका

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 30, 2021

इंदौर : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण गुरूवार एक अप्रैल से आरंभ किया जा रहा है। इस चरण में ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है, उनको कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया जायेगा। इंदौर जिले में इस वर्ग के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जा सकें इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री मनीष सिंह मंगलवार सुबह चोइथराम एवं छावनी अनाज मण्डी पहुंचे, यहां उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त कर्मचारियों एवं व्यापारियों को कोविड का टीक लगवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इंदौर की चोइथराम एवं छावनी स्थित मण्डी में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन केन्द्र आरंभ किये जा रहे है। इन केन्द्रों में मण्डी में कार्यरत 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले कर्मचारी एवं व्यापारी तथा उनके परिवारजन कोविड वैक्सीन लगवा सकते है। उन्होंन कहा कि मण्डी में आने वाली लोगों की भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये मण्डी में कार्यरत व्यक्तियों का वैक्सीनेशन अति आवश्यक है।

कलेक्टर श्री सिंह ने मण्डी सचिव को सख्त निर्देश दिये है कि उक्त वर्ग के शत-प्रतिशत कर्मचारियों एवं व्यापारियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि तीसरा चरण प्रारंभ होने के 7 दिन बाद समीक्षा की जायेगी, जिसमें यदि 45 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई कर्मचारी अथवा व्यापारी कोविड का टीका नहीं लगवाया पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी तथा संबंधित व्यापारी की दुकान सील कर दी जायेगी।