इंदौर (Indore News) : इंदौर। बिजली वितरण कंपनी अगस्त के शेष दिनों में अवकाश दिवस पर भी बिल भुगतान केंद्र खुले रखेगी। यहां कार्यालयीन समय में बिजली देयकों का भुगतान किया जा सकेगा।
मप्रपक्षेविविकं के निदेशक मनोज झंवर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 434 जोन, वितरण केंद्र स्थित बिजली बिल भुगतान केंद्र 20 अगस्त मोहर्रम, 21 अगस्त शनिवार, 29 अगस्त रविवार, 30 अगस्त जन्माष्टमी के दिन बिल राशि स्वीकार करने के लिए खुले रहेंगे।
![Indore News : छुट्टी के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र रहेंगे खुले](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/pay.jpg)
इसके अलावा उपभोक्ता अपने देयकों का कभी भी कही से भी पेटीएम, गुगल पे, अमेजान, फोन पे, एमपी आन लाइन, ऊर्जस एप आदि के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है। कैशलेस भुगतान करने पर हर बिल पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।