Indore Unlock : मास्क नहीं लगाने पर निगम ने 932 पर किया स्पाॅट फाइन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 12, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जिला प्रशासन द्वारा शहर को किए गए अनलॉक के पश्चात शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रभावी अभियान चलाते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों, प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए निगम रिमूवल विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर रोको टोको अभियान के तहत अलाउंस मेंट करने के निर्देश दिए गए, रिमूवल की टीम एक निश्चित स्थान पर खड़ी होकर नागरिकों को लोक रोकने रोकने हेतु एलाउंसमेंट करने के निर्देशे दिए गए तथा रोको टोको अभियान के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों को एलाउंसमेंट कर जागरूक करेगी।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर निगम के जोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी और सहायक सीएसआई द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले नागरिकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 932 के विरुद्ध स्पॉट फाइन करते हुए राशी रुपए 1,15,200 दंड स्वरूप वसूल की गई।