प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह इंदौर में पाथ इंडिया ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। ED की टीम पांच-छह गाड़ियों के साथ पाथ इंडिया के महू स्थित 76 माल रोड मुख्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के घरों पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई टोल सड़कों समेत अन्य प्रोजेक्ट्स में रिपोर्ट की गई गड़बड़ियों की शिकायत के बाद की गई है।
पाथ ग्रुप के प्रबंध निदेशक (एमडी) Nitin Agarwal हैं, जबकि Nipun Agarwal, Saksham Agarwal, Neeti Agarwal और Santosh Agarwal कंपनी के डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, Ashish Agarwal और Aditya Upadhyay Swatantra (इंडिपेंडेंट) डायरेक्टर हैं।
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की मुंबई टीम में अमिताभ बच्चन के साथ पाथ इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर नीति अग्रवाल सह-मालिक के रूप में शामिल हुई हैं।
Anil Ambani बैंक लोन केस भी जुड़ा है मामल
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अनिल अंबानी से जुड़े बैंक लोन घोटाले की जांच का हिस्सा भी है। ईडी को जानकारी मिली थी कि अनिल अंबानी की एक कंपनी और पाथ ग्रुप के बीच कई निर्माण परियोजनाओं को लेकर समझौते किए गए हैं। ईडी को संदेह है कि इन समझौतों के माध्यम से करोड़ों रुपये का आहरण और हस्तांतरण किया गया हो सकता है।
कई दस्तावेज जब्त
ईडी की टीम ने मंगलवार को पाथ ग्रुप के विभिन्न ठिकानों से दस्तावेज, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। मामले में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, जांच में बड़े स्तर पर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।