साइबर सुरक्षा प्रबंधन पर ई-लर्निंग ट्रेनिंग, 15 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 4, 2024

Indore News : ई-रिकार्ड डेटा चोरी और साइबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने, कम्प्यूटर-इंटरनेट, मोबाइल, एटीएम, डिजिटल सिग्नेचर, ईमेल, आधार कार्ड के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 8 दिवसीय साइबर सुरक्षा प्रबंधन पर ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन दो घण्टे ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान 16 व्याख्यानों की व्यवस्था की गई है।


सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई ने बताया कि आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य आई.टी. कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार के इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा पालिसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि कार्यालयों में साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क स्थापित कर, उसे बनाए रखा जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से आई.टी. संसाधनों के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही सूचना की सुरक्षा तथा कार्यस्थल पर साइबर क्राइम, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, सुरक्षा उपाय एवं रोकथाम, साइबर फ्रॉड की शिकायत एवं क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया, ई-गवर्नेंस एवं कम्प्यूटर संसाधनों से सम्बंधित कानून, सुरक्षित बैंकिंग आदि पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। 20 मार्च से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण के लिए इच्छुक व्यक्ति 15 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं।