डबल मर्डर : इंदौर में माँ बेटे की हत्या

Shivani Rathore
Published:

 इंदौर (Indore News) : इंदौर में आपने देखा होगा आये दिन इन दिनों मर्डर की वारदातें सामने आ रही है, जिससे लोगों में दहशत बनी रहती है। इसी कड़ी में आपको बता दे कि इंदौर के बाणगंगा इलाके से डबल मर्डर की एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसके मुताबिक एक माँ और उसके बेटे की हत्या की गई है।

जी हाँ, जानकारी के मुताबिक यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के गणेशधाम कालोनी की है, जहाँ से मृतिका का पति फरार है। बताया जा रहा है बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे 11 वर्षीय आकाश डेंगे और उसकी 38 वर्षीय मां शारदाबाई डेंगे का शव कमरे में पड़ा देखा और मकान मालिक गुर्जर को सूचना दी।

जिसके बाद डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को बताया गया जिसमें हत्या महिला के 42 वर्षीय पति कुलदीप ने की सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस फरार पति की तलाश कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।