क्या एनआरआई भारत में अस्मत और दौलत लूटने के लिए शादी करते हैं?

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 22, 2021

पिछले लंबे समय से जो प्रकरण सामने आ रहे हैं उनसे इस बात को बल मिलता है कि विदेशों में रह रहे कुछ भारतीय एन आर आई भारत को अस्मत और दौलत लूटने का चरागाह समझ रहे हैं लंबे समय से अखबारों में इस तरह की घटनाएं लगातार छप रहे हैं जिसमें विदेश में रह रहे युवकों ने भारत में आकर यहां की युवतियों से विवाह रचाया और उसके बाद वे दहेज का सामान और नगद रुपया लेकर विदेश चंपत हो गए पंजाब सरकार ने तो बाकायदा इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए कानून बना दिया है और वहां पर तो वीजा निरस्त करने तक की कार्रवाई होती है लेकिन देश के अन्य राज्यों में अभी इस तरह का कोई कानून नहीं बना है और यही वजह है कि लगातार भारतीय युवतियों की अस्मत तथा उनका पैसा लूटने की घटनाएं सामने आ रही है ।

ऐसा ही एक प्रकरण इन दिनों सामने आया है जिसमें मुंबई निवासी उद्योगपति ने आरोप लगाया है कि इंदौर के एक इंजीनियर युवक ने उनकी बेटी से शादी की जिसमें एक करोड़ रुपए से अधिक नगदी देने में खर्च हुई और उसके बाद मात्र 1 महीने में युवक अमेरिका चला गया यह पूरा मामला इंदौर के इंजीनियर युवक से संबंधित बताया जा रहा है ।

मुंबई के मटुंगा थाने में लड़की के पिता तथा लड़की ने शांति निकेतन कॉलोनी इंदौर निवासी युवक विशाल अग्रवाल के खिलाफ दहेज धोखाधड़ी मारपीट तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उदयपुर के प्रसिद्ध लेक पैलेस में शादी धूमधाम से हुई और इसमें दहेज मैं डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए लड़की के पिता अजय अग्रवाल ने कहा कि सगाई में भी रुपए दिए गए इस विवाह के मात्र 1 महीने के अंदर ही पति पत्नी की अनबन बता कर लड़की को वापस मुंबई भेज दिया गया और लड़का अमेरिका चला गया मुंबई निवासी अजय अग्रवाल के अनुसार पूरा मामला धोखाधड़ी का दिखाई देता है उन्होंने कहा कि इसी लड़के द्वारा दो लड़कियों के साथ पहले भी धोखाधड़ी की जा चुकी है जिसकी उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है।