संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता, कई दिनों से बैठे आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन करवाया समाप्त

Suruchi
Published:

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की संवेदनशीलता से इंदौर स्थित नर्मदा भवन में कल रात एक अलग नज़ारा देखने को मिला। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता  मेधा पाटकर के नेतृत्व में गत सोमवार से यहां धरना प्रदर्शन चल रहा था। इंदौर के संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा जो कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पुनर्वास आयुक्त भी हैं, ने आंदोलनकारियों के साथ सतत् संवाद रखा और उनकी समस्याएं सुनीं। नर्मदा भवन में उन्होंने आंदोलनकारियों के रुकने, भोजन, पेयजल की व्यवस्थाएं भी अधीनस्थों को निर्देश कर सुनिश्चित कराई। डॉ. पवन कुमार शर्मा गत वर्ष अनेक मौक़े पर आंदोलनकारियों के साथ लंबी-लंबी बैठके कर चुके हैं।

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता, कई दिनों से बैठे आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन करवाया समाप्त

धैर्य और संयम के साथ उन्होंने एक दिन में लगातार आठ-आठ और दस-दस घंटे बैठकर उनकी समस्याएं सुनी हैं और यथासंभव निराकरण की राह भी सुनिश्चित की है। गत वर्ष 24 अगस्त, 28 अक्तूबर, 19 दिसंबर और उसके बाद 24 जनवरी और 27 फ़रवरी को नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथ लंबी बैठक नर्मदा भवन में हुई हैं। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में अपर संचालक  सपना जैन ने बताया है कि प्रत्येक बैठक में नर्मदा बचाओ आंदोलन एवं डूब प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की एक-एक समस्या पर गंभीरता से विचार किया गया है। कल दिन में भी संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सुश्री मेधा पाटकर से संभागायुक्त कार्यालय में विस्तृत चर्चा की। सायंकाल सुश्री मेधा पाटकर के साथ आए आंदोलनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया । उन्होंने न केवल धरना समाप्त किया अपितु नारेबाज़ी करते हुए प्राधिकरण कार्यालय के कर्मचारियों और डॉ. पवन शर्मा के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।