इंदौर महापोर के सपने को साकार करने की दिशा में किया गया विकास का कार्य

Shivani Rathore
Published:
इंदौर महापोर के सपने को साकार करने की दिशा में किया गया विकास का कार्य

इंदौर। महापोर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव के इंदौर को ट्राफिक में न.1 बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में कमिश्नर नगर निगम इंदौर हर्षिका सिंह एवं यातायात प्रभारी राकेश जैन के दिशा निर्देशानुसार वर्ल्ड बैंक वित्-पोषित CPRSP project अंतर्गत नगर पालिक निगम इंदौर एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा देवास नाका एवं लैंटर्न चौराहे के ब्लैक स्पॉट परिशोधन एवं विकास का कार्य किया गया है।

इंदौर महापोर के सपने को साकार करने की दिशा में किया गया विकास का कार्य

जिसमे आइलैंड निर्माण कर ट्रैफिक चैनेलाइजिंग तथा फ्री लेफ्ट टर्न निर्माण, रोड सेफ्टी इक्विपमेंट लगाना, pedestrian हेतु जेब्रा क्रॉसिंग व अन्य रोड मार्किंग कार्य के साथ साथ पोधा रोपण करते हुए चौराहे के सौन्दर्यकरण के कार्य किए गए है। जिसमे राशी रु 1.5 करोड़ का व्यय हुआ है। जिससे उक्त चौराहों पर यातायात सुरक्षित, सुगम एवं सुव्यवस्थित हुआ है।

इंदौर महापोर के सपने को साकार करने की दिशा में किया गया विकास का कार्य