Indore News : राधास्‍वामी सत्‍संग व्‍यास में बच्‍चों के लिए बनेगा कोविड सेंटर

इंदौर : कोविड के कठिन समय में देशभर से बच्‍चों के प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही है जिसके बाद इंदौर में सांसद शंकर लालवानी व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त करवाने में जुट गए हैं। सांसद लालवानी आज राधास्‍वामी सत्‍संग व्‍यास पहुंचे और कोविड से प्रभावित बच्‍चों के लिए 300 बेड तक की अलग व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने और बच्‍चों के प्रभावित होने की बात सामने आ रही थी। साथ ही, देश के कई शहरों से बच्‍चों के कोविड से प्रभावित होने की खबरें सामने आई है जिसके बाद हम इंदौर को संभावित परिस्थितियों के लिए तैयार करने में जुटे हैं।

सांसद लालवानी ने कहा कि राधास्‍वामी सत्‍संग व्‍यास में प्रारंभिक दौर में 300 बच्‍चों तक के इलाज की व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छोटे बच्‍चों की देखभाल के लिए माता-पिता भी साथ रह सकेंगे।

सांसद लालवानी ने बच्‍चों के लिए विशेष रुप से खेलकूद और मनोरंजन के साधनों की व्‍यवस्‍थाएं भी करने के लिए कहा है ताकि बच्‍चें जल्‍दी रिकवर हो सकें।

सांसद लालवानी इस विषय में जल्‍द ही दो बड़ी बैठक बुला रहे हैं। एक बैठक में वे बच्‍चों के निजी एवं सरकारी डॉक्‍टरों से मुलाकात करेंगे जहां संभावित परिस्थितियों पर विस्‍तार से बात की जाएगी। साथ ही, आवश्‍यक उपकरण, बच्‍चों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था एवं आवश्‍यक दवाइयों आदि पर बात की जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकारी व्‍यवस्‍थाओं से जुड़े डॉक्‍टर्स से भी बात की जाएगी और शहर को संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयार रखा जाएगा।

सांसद शंकर लालवानी के राधास्‍वामी सत्‍संग व्‍यास के दौरे पर राज्‍य सरकार के सलाहकार डॉ.निशांत खरे और कलेक्‍टर मनीष सिंह भी मौजूद थे।