कुलकर्णी भट्टा पुल चौड़ीकरण के लिए दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 24, 2022

इंदौर (Indore News) : निगम द्वारा कुलकर्णी भट्टा पुल चौड़ीकरण निर्माण कार्य किया जा रहा है, पुल निर्माण कार्य व रोड चौडीकरण में निगम स्वामित्व की 50 से अधिक दुकानो को हटाने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा पुल निर्माण व रोड चौडीकरण में बाधक 30 से अधिक गुमटी, 30 मकान, बंशी की चाल स्थित 15 मकानो को 4 पोकलेन, 4 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।कुलकर्णी भट्टा पुल चौड़ीकरण के लिए दुकानों पर चला निगम का बुलडोजरकार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल विभाग के श्री अश्विन जनवदे, श्री बबलु कल्याणे, उपयंत्री सुश्री उज्मा खान, श्री पीएस कुशवाह व अन्य उपस्थित थे।