Indore News : जर्जर व खतरनाक मकान पर चला निगम का बुलडोजर

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व भवन अधिकारियो को अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित जर्जर व खतरनाक मकानो को चिंहित कर सूची तैयार कर रिमूव्हल करने के निर्देश दिये गये थे।Indore News : जर्जर व खतरनाक मकान पर चला निगम का बुलडोजरनिगम रिमूव्हल विभाग द्वारा झोन 01 वार्ड 08 के अंतर्गत अध्यक्ष माली समाज 59 अहिल्यापुरा मेनरोड के जी प्लस 2 में बना जर्जर व खतरनाक मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही भुरेलाल पिता उदयराम व अन्य 60 अहिल्यापुरा मेनरोड के जी प्लस 2 पर बना जर्जर व खतरनाक मकान को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री विवेश जैन, भवन निरीक्षक श्री सलकराम सिलोले, रिमूव्हल विभाग के श्री बबलु कल्याणे, रिमूव्हल स्टाफ व अन्य उपस्थित थे।