इंदौर में फिर पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए चार नए मामले, अब तक कुल 11 मरीज

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 29, 2025
Indore News

इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस साल अब तक कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 11 मरीज इंदौर के निवासी हैं। वर्तमान में शहर में 9 सक्रिय केस हैं, और सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमण के नए स्वरूप की जानकारी के लिए इन सभी मरीजों के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं।

मरीजों की स्थिति और संक्रमण के स्रोत

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, सभी संक्रमितों की स्थिति फिलहाल सामान्य है और किसी को अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं पड़ी है। हाल ही में मिले चार नए मरीजों में 43 वर्षीय महिला शामिल हैं जो यूनाइटेड किंगडम से वापस लौटी हैं। इसके अलावा एक 30 वर्षीय महिला केरल से लौटने के बाद संक्रमित पाई गई, जो उस व्यक्ति की पत्नी है जिसकी रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई थी।

तीसरा संक्रमित 50 वर्षीय पुरुष है, जो मुंबई से इंदौर लौटा है, और चौथी संक्रमित 53 वर्षीय महिला इंदौर की ही निवासी है। सभी मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे घर पर ही उपचार कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी संपर्क सूची का पता लगाया जा रहा है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

ट्रेवल हिस्ट्री को लेकर सतर्कता

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि जिन मरीजों की यात्रा का इतिहास है, उनमें संक्रमण की संभावना यात्रा के दौरान बनी हो सकती है। इसलिए यात्रा करने वाले सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वायरस के कौन से वैरिएंट सक्रिय हैं और उसके अनुसार बेहतर उपचार व नियंत्रण के उपाय किए जा सकें।

जांच और सतर्कता की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से खास अपील की है कि यदि उन्हें कोरोना के कोई भी लक्षण महसूस हों, जैसे बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि, तो तुरंत कोरोना जांच कराएं। समय पर जांच और सतर्कता संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार साबित होगी। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन और मास्क पहनने को जारी रखना भी बेहद जरूरी है।