गर्मी में उपभोक्ता इन उपायों को अमल में लाकर बिजली बिल को कर सकते है कम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 29, 2024

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रीष्मकाल में बिजली का बिल संतुलित रखने के लिए उपाय सुझाए है, उपभोक्ता इन उपायों को अमल में लाकर अपना बिजली बिल संतुलित कर सकते है। इन उपायों से एयर कंडीशनर, फ्रीज, पंखें की बिजली खपत में बीस से तीस फीसदी की कमी लाई जाए सकती है।


इस कमी का प्रभाव बिजली बिल में भी देखने को मिलेगा। विद्युत कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता एयर कंडीशनर उच्च गुणवत्ता यानि 5 स्टार रैटिंग का खरीदे। रूम का तापमान 26, 27 डिग्री सेल्सियस तक सेट करे, साथ ही घर, हाल का दरवाजा बार-बार न खोला जाए। कंपनी ने कहा कि पंखों को 1, 2 की गति से चलाया जाए, पंखें के बैरिंग जाम न होने दे, पंखें की ब्लेड का बैलेंस ठीक रखे, इससे बिजली खपत कम होगी, हवा का प्रवाह ठीक रहेगा।

कंपनी ने कहा कि ग्रीष्मकाल में फ्रीज का उपयोग बहुतायत में होता है। फ्रीज का दरवाजा कम से कम बार खोला जाना चाहिए, फ्रीज में गर्म वस्तुएं सीधे न रखी जाए, साथ ही फ्रीज का कम्प्रेशर ठीक रखने की अपील की गई हैं।