‘हाथ में डंडा लिए आईं नजर…’, कैमरे में कैद हुई सजिश, सोनम के इस आखिरी वीडियो ने खोली पोल

इंदौर के कपल सोनम और राजा रघुवंशी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मेघालय के जंगल में ट्रैकिंग करते दिख रहे हैं। यह वीडियो हत्या से कुछ घंटे पहले का माना जा रहा है और अब पुलिस जांच का अहम सुराग बन सकता है। सोनम फिलहाल रिमांड पर है और केस में कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Srashti Bisen
Published:
'हाथ में डंडा लिए आईं नजर...', कैमरे में कैद हुई सजिश, सोनम के इस आखिरी वीडियो ने खोली पोल

इंदौर के चर्चित कपल सोनम और राजा रघुवंशी के मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में इन दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में कपल मेघालय के एक घने जंगल में ट्रैकिंग करता दिखाई देता है। यह फुटेज एक पर्यटक ने अपने व्लॉग के दौरान रिकॉर्ड किया था, जो अब सामने आया है।

जंगल ट्रैकिंग का अंतिम वीडियो?

इस वीडियो को 23 मई 2025 की सुबह करीब 9:45 बजे का बताया जा रहा है, जब ये कपल नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद डबल डेकर रूट ब्रिज की ओर ट्रैकिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को साझा करने वाले शख्स देव सिंह ने बताया कि उन्होंने यह रिकॉर्डिंग अपनी यात्रा के दौरान की थी, लेकिन बाद में जब उन्होंने इसे दोबारा देखा तो एहसास हुआ कि ये वही कपल है, जिसकी हत्या का मामला अब सुर्खियों में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dev (@m_devsingh)

कैमरे पर सोनम की संदिग्ध निगाहें

वीडियो में देखा गया कि सोनम रघुवंशी हाथ में डंडा लिए ट्रैकिंग कर रही है और जैसे ही वह देव सिंह ने के कैमरे के सामने आती है, उसकी नजरें सीधे कैमरे के लेंस पर टिक जाती हैं। उसका व्यवहार सतर्कता भरा लगता है, मानो वह कैमरे में रिकॉर्ड नहीं होना चाह रही हो। वहीं राजा रघुवंशी पीछे-पीछे पानी की बोतल और कुछ कपड़े लेकर चुपचाप चलता नजर आता है।

क्या यह हत्या से ठीक पहले का वीडियो है?

इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह फुटेज राजा की हत्या से कुछ ही घंटे पहले का है, तो यह पुलिस जांच के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है। शिलांग पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है, ऐसे में यदि यह वीडियो जांच में शामिल होता है तो घटनास्थल से इसकी दूरी और समय का निर्धारण अहम हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

वीडियो साझा करने वाले देव सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब मैंने वीडियो में राजा को देखा, तो दिल टूट गया। वह सामान्य दिख रहा था, उसे अंदाजा नहीं था कि उसका जीवन खत्म होने वाला है।” देव ने बताया कि उसके पास एक और वीडियो भी है, जिसमें इंदौर के तीन अन्य लोग नजर आ रहे हैं, जो कपल से 20 मिनट पहले ट्रैकिंग पर निकले थे और जिन्हें पुलिस बाद में हिरासत में ले चुकी है।

सोनम पुलिस रिमांड में, पांच गिरफ्तार

इस मामले में अब तक सोनम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला था, जिससे यह मामला हत्या की दिशा में मुड़ गया। सोनम इस समय शिलांग पुलिस की रिमांड में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जांच को मिल सकता है नया मोड़

यदि यह वीडियो जांच में शामिल किया जाता है तो यह साफ हो सकता है कि घटना से ठीक पहले कपल की गतिविधियां क्या थीं और कौन-कौन उनके आस-पास मौजूद था। यह फुटेज केस की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है।