हिंदू धर्म और हिंदुत्व से जुड़ी हर परंपरा का विरोध करती है कांग्रेसः पंकज चतुर्वेदी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 3, 2021

भोपाल : योग भारत की संस्कृति और संस्कार की पहचान है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को नई पहचान मिली है। विश्व योग दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है। लेकिन कांग्रेस के लोग उसका विरोध करते है।

कांग्रेस को देश और प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि उसकी ऐसी क्या मजबूरी है, जिसके चलते वह हर उस परंपरा का विरोध करती है जो हिंदू धर्म और हिंदुत्व से जुड़ी है। कांग्रेस पार्टी को अपने रवैये पर शर्म आना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस द्वारा योग आयोग के गठन का विरोध किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

योग हमारी पहचान
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि योग तो हिंदू धर्म की सनातन परंपरा की पहचान है। योग के माध्यम से देश का नाम होता है। आज देश ही नहीं विदेशों में भी लोग योग को अपना रहे हैं। दुनिया में भारत की पहचान योग भूमि के रूप में होती है। कांग्रेस को तो योग आयोग के गठन का स्वागत करना चाहिए और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहिए। लेकिन कांग्रेसी लोग इसका विरोध करते है।

हिंदुओं की हर चीज का विरोध करती है कांग्रेस
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के सिर पर तुष्टिकरण का भूत सवार है, जिसके चलते वह हिंदुओं की हर चीज का विरोध करती है। बात चाहे कन्या पूजन की हो, राम मंदिर निर्माण की हो या फिर लाडली लक्ष्मी योजना की, कांग्रेस सबका विरोध करती हैं। जहां पर भी हिंदुओं का कोई विषय आता है कांग्रेस विरोध करना शुरू कर देती है। श्री चतुर्वेदी ने पूछा कि हम हिंदुओं ने आखिर कांग्रेस का क्या बिगाड़ा है, जो वह हर बात पर हमारा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह रवैया निंदनीय है। इस पर कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए और देश-प्रदेश के लोगों से क्षमा याचना करना चाहिए।