कांग्रेस ने किया बिजली वृद्धि का विरोध, प्रदर्शन कर सौपेंगे ज्ञापन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 3, 2021

इंदौर(Indore News) : इंदौर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर विद्युत मंडल द्वारा की जा रही बेहताशा बिजली बिलों की वृद्धि, बिजली बिलों की जबरन वसूली, विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में दिनाक 5 अगस्त गुरुवार को दोपहर 12 बजे इंदौर के विद्युत मंडल के सभी झोनो पर शहर काँग्रेस द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।

इस हेतु शहर के ब्लॉक अध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है, की वे अपने अपने क्षेत्रों के झोनो पर वरिष्ठ नेताओ के साथ प्रदर्शन कर शहर काँग्रेस द्वारा बनाया गया ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करें। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता,ब्लॉक अध्यक्ष,मंडलम अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी एवं नगर निगम चुनाव लड़ने के दावेदार से आग्रह किया है,की अपने अपने क्षेत्रों के झोनो पर जाकर विधुत मंडल के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में उपस्थित रहे।