कांग्रेस प्रत्याशी का सांवरिया नगर में जनसम्पर्क, स्थानीय बेटे को दे मौका, वक्त है बदलाव का- महावीर जैन

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: June 24, 2022

इंदौर: विधानसभा क्षेत्र 1 में चुनावी समर में पार्षद प्रत्याशी अपने अपने वार्ड में जनसंपर्क में जुट गए हैं। वहीं कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी महावीर जैन ने अपने वार्ड 14 में सांवरिया नगर में जनसंपर्क कर वार्ड की जनता से आशीर्वाद लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी का सांवरिया नगर में जनसम्पर्क, स्थानीय बेटे को दे मौका, वक्त है बदलाव का- महावीर जैन

कांग्रेस प्रत्याशी का सांवरिया नगर में जनसम्पर्क, स्थानीय बेटे को दे मौका, वक्त है बदलाव का- महावीर जैन

वही कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी महावीर जैन ने बताया कि आज भाजपा का विरोध मुझे भुगतना पड़ रहा है। वार्ड में कोई काम नहीं हुआ पूर्व पार्षद नीता शर्मा को निशाना बनाते हुए कहा पूर्व पार्षद का इतना विरोध है कि उसके विरोध का मुझे सामना करना पड़ रहा है लगातार वार्ड की जनता हमेशा पूर्व पार्षद से परेशान ही रही हमारे वार्ड में पानी की डेनेज लाइन की ओर लाइट की हमेशा ही समस्या रही है। इसी को देखते हुए वार्ड की जनता ने मुझे इस बार आशिर्वाद दिया है।स्थानीय इस बार बाहरी को करो बाहर में इस क्षेत्र का स्थानीय निवासी हु 24 घण्टे 365 दीन एक फोन पर आपके समक्ष सेवा में रहुगा।

Must Read- संजय शुक्ला के स्वागत में उडी रंग गुलाल, व्यापारियों को निगम लायसेंस शुल्क से मुक्त करने की कही बात

मनीष अजमेरा (मुख्य चुनाव संचालक, वार्ड 14)