Indore News : शहर की प्रसिद्ध रात्रिकालीन सराफा चौपाटी में सोमवार देर रात दो व्यापारियों के बीच तीखी बहस बाद में मारपीट में बदल गई। ग्राहक को लेकर शुरू हुआ छोटा सा विवाद अचानक इतना उग्र हो गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़, घूंसों के साथ चिमटा तक चला दिया।
ग्राहक को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, रोज की ही तरह रात के समय सराफा चौपाटी पर विभिन्न व्यंजनों की दुकानें लगी हुई थीं। इसी दौरान एक ग्राहक को अपनी दुकान तक लाने को लेकर दो छोटे दुकानदारों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया और दोनों सड़क पर आमने-सामने भिड़ गए।

पुलिस ने भेजा जेल
इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी वो दोनों दुकानदारों को पकड़कर थाने ले गई। थाने में आते ही दोनों का ही स्वाभाव पूरा ही बदल गया और वो दोनों राजीनामे की बात करने लग गए। लेकिन पुलिस ने दोनों के खिलाफ करवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

अभी तक नहीं सुलझा चौपाटी का मामला
गौरतलब है कि इंदौर सराफा एसोसिएशन की चौपाटी को हटाए जाने की मांग पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। कुछ महीने पहले सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा चौपाटी को हटाने के लिए प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने एक कमेटी बनाई थी, जो श्राद्धपक्ष के बाद इस मसले को सुलझाने वाली थी।
इस मुद्दे पर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय लाहोटी का कहना है कि “श्राद्धपक्ष के बाद दीपावली का त्योहार भी निकल चुका है, लेकिन अभी तक सराफा चौपाटी को लेकर कोई निराकरण नहीं हुआ है ना ही इसे लेकर कमेटी की कोई मीटिंग हुई है। बीती रात हुई इस तरह की मारपीट से सराफा का नाम खराब हो रहा है। जल्द सराफा चौपाटी को लेकर निर्णय लिया जाना चाहिए।”










