इंदौर की स्वच्छता एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ आयुक्त प्रतिभा पाल ने की बैठक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 12, 2022

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर शशिधर जगदीशन से आज सुबह 8:30 बजे रेसिडेंट कोठी पर सौजन्य मुलाकात की गई। इस मौके पर बैंक के बीबीएच प्रतीक शर्मा क्लियर हेड कुलभूषण कुमार सर्कल हेड कपिल बदलानी जी आर एस एम मौसम मोदी एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त पाल से मुलाकात के दौरान एमडी द्वारा शहर की स्वच्छता एवं निरंतर 6 वर्ष तक स्वच्छता में अव्वल बने रहने के संबंध पर जिज्ञासा प्रकट करने पर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि किस प्रकार स्वच्छता में 6 बार पूरे देश में अव्वल रहे यह भी बताया कि किस प्रकार कचरा घरों में प्रथक प्रथक किया जाता है, डोर टू डोर कलेक्शन एवं निगम के डोर टू डोर वाहन किस प्रकार चलते हैं संग्रहण किया गया।

Also Read : Big breaking news : महंगाई दर नीचे फिसली, खाद्य पदार्थो के दामों में आई गिरावट

कचरा जीटीएस तथा ट्रेंचिंग ग्राउंड मैं कैसे पहुंचाया जाता है। गीले सूखे कचरे को घरों में प्रथक प्रथक करने व एनजीओ के माध्यम से नागरिकों को ट्रेनिंग दी गई, ट्रेंचिंग ग्राउंड में किस प्रकार से कचरे का निपटान किया जाता है। बायो सीएनजी गैस प्लांट के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन निगम द्वारा की जा रही तैयारियां आदि के संबंध में चर्चा की गई।