नाराज निगमायुक्त ने डीएलसी हटाकर पुनः निर्माण करने के दिए निर्देश

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो के विकास कार्य व निर्माण कार्य के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल, देवेन्द्र तंवर, संतोषी गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर किये जा रहे रोड चौडीकरण कार्य व सडक निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए, भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर का सड़क निर्माण कार्य की 30 अप्रैल तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। आर.ई.-2 सड़क अंतर्गत आर.टी.ओ. से नेमावर रोड़ तक 30 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मुसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक सड़क पर कार्य की गति बढाते हुये सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना है। हाकर्स झोन व संजीविनी क्लीनिक बनाने के लिये निर्देषित किया। एम.आर. -5 रोड़ के निर्माण कार्य में छोटा बांगडदा में निर्माण संस्था मेसर्स पी.डी. अग्रवाल द्वारा की गई डी.एल.सी. का कार्य मानक अनुरूप नहीं होने से आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निर्माण एजेंसी के विरूद्ध गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, निरस्त करते हुये डीएलसी (ड्राय लिंक कांक्रीट) हटाकर पुनः निर्माण करने के निर्देश दिये गये।

सदर बाजार रोड़ मरीमाता से इमली बाजार तक, काली पुलिया से जिला जेल होते हुये आजाद नगर चौराहे तक की रोड़ के निर्माण कार्य को बार चार्ट बनाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आरडब्ल्यु 1, एमआर 04, केसर बाग रोड, खडे गणपति से टिगरिया बादशाह तक निर्माणधीन सडक निर्माण की भी समीक्षा करते हुए, सडक निर्माण कार्य में तेजी लाकर, कार्य करने तथा सडक निर्माण में आ रहे बाधक निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये।

Also Read:  मध्यप्रदेश में बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आया बदलाव, जारी हुए नए रेट