आयुक्त ने किया निरीक्षण, बिना तोड़फोड़ के MG रोड़ चौड़ीकरण से खुश हैं नागरिक

इंदौर।आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बड़ा गणपति से निर्माणाधीन एमजी रोड(MG Road widening) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री ऋषभ गुप्ता ,अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कार्य कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि कंसलटेंट आदि उपस्थित थे।
आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने और कार्य की गुणवत्ता आदि के संबंध में निर्देश दिए गए कार्य के दौरान नागरिकों को कठिनाई नहीं हो इसके ध्यान रखने के भी निर्देश दिए दिए गए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सिटीजन नागरिक आयुक्त से मिले और उनके द्वारा निगम द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई उन्होंने कहा कि निगम का यह नवाचार है कि निगम द्वारा रोड चौड़ीकरण के लिए ना तो बुलडोजर चलाया और ना कोई तोड़फोड़ की नागरिकों को समझाइश देकर नागरिकों के सहयोग से रोड चौड़ीकरण का कार्य किया गया यह निगम का एक सोशल इंजीनियरिंग का उदाहरण है इसके लिए उन्होंने आयुक्त को बधाई दी और आयुक्त की प्रशंसा भी की गई।