कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने दिए सख्त आदेश, अवैध जगह पार्क वाहनों को किए जप्त

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: January 17, 2023

इंदौर जिले के बायपास पर अवैध वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन, परिवहन, पुलिस और खनिज विभाग के अमले ने संयुक्त कार्यवाही कर अनेक वाहन जप्त किए गए है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कल टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बायपास पर अव्यवस्थित रूप से और अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।


एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल ने बताया कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर आज राजस्व , परिवहन, पुलिस और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नेमावर रोड पर हाईवे के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा कई वाहनों को जप्त किया गया।

इसी दौरान रेत खनिज का ओवर लोड कर परिवहन कर रहे दो डंपरो को भी जप्त कर परिवहन कार्यालय में रखा गया है। इन वाहनों पर परिवहन और खनिज नियमो के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में एसडीएम , आरटीओ , पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी एवं खनि निरीक्षक व होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।