Indore News : स्टार्ट इन इंदौर कार्यक्रम में CM शिवराज ने कहा – इंदौर की प्रतिभा के मामा कायल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 26, 2022

Indore News : स्टार्ट इन इंदौर(Start in Indore) कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की प्रतिभा के वे यानी मामा कायल है , इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के मामले में छक्का लगाने जिम्मेदारी भी सौंपी और कहा कि बिना छक्का लगाए बात बनेगी नहीं क्योंकि स्वच्छता के मामले में इंदौर ने देश और दुनिया में नाम कमाया है। मुख्यमंत्री है कहा कि शासन जल्द ही नई स्टार्टअप पॉलिसी लेकर आएगा , जिसमें इंदौर से मिले सुझावों को शामिल करेंगे।

Must Read : कोरोना की चपेट में दुबई जाने वाले 10 यात्री

आज मुख्यमंत्री को फंडिंग सहित कई अन्य सुझाव सौंपे गए हैं , शिवराज ने उन पर जल्द ही निर्णय लेने का भरोसा भी दिलाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खण्डवा रोड स्थित एक जमाने मे खंडहर पड़े आईटी पार्क का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ मनीष जैसे ब्यूरोक्रेट है , जो हर काम को सफल बनाते है तो दूसरी तरफ ऐसे ब्यूरोक्रेट्स भी है जो काम को सुलझाने की बजाय उलझाने में यकीन रखते है , उन्होंने बड़ी मुश्किल से आईटी पार्क की उलझन दूर की और आज वह सफलता का एक मॉडल बन कर खड़ा है।