CM मोहन यादव आज इंदौर में देंगे विकास योजनाओं की बड़ी सौगात, आपातकाल की विभीषिका संगोष्ठी में होंगे शामिल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 25, 2025
CM Mohan yadaw

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को एक दिवसीय इंदौर प्रवास पर रहेंगे। उनका आगमन शाम 4:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे सीधे शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाम को सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वे रात 7:40 बजे विमान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

इंदौर आगमन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘आपातकाल की विभीषिका’ विषय पर आधारित संगोष्ठी में शामिल होंगे। इस संगोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आपातकाल के 50 वर्षों के इस काले अध्याय को याद कर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई इस आयोजन में विशेष अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा।

381 करोड़ के विकास कार्यों की बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री के इस दौरे का एक अहम हिस्सा शहर के विकास से जुड़ा हुआ है। वे इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे, जिसमें कुल 32 फ्लैट 16 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री लगभग 381 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इनमें प्रमुख रूप से एमआर-11 मास्टर प्लान रोड, योजना 136 की 100 करोड़ की बहुमंजिला इमारत, टीपीएस योजनाओं के अंतर्गत सड़कों, बिजली सबस्टेशनों, ग्राम बांगड़दा, पाल कांकरिया और टिगरिया बादशाह में आधारभूत निर्माण कार्य, और योजना 151 व 169बी में 21 मीटर ऊंची पानी की टंकियों का निर्माण शामिल हैं।

बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ज़ोर

प्राधिकरण की योजनाओं के अंतर्गत इंदौर शहर के टीपीएस-4 क्षेत्र में क्रश बैरियर व सड़कों का निर्माण, योजना 166 में विद्युतीकरण, और विभिन्न ग्रामीण इलाकों में शहरी अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।