सीएम मोहन यादव ने इंदौर में नियुक्त किए तीन नए अपर आयुक्त, आईएएस आकाश सिंह सहित इन दो अफसरों को मिली जिम्मेदारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 2, 2026
Mohan Yadav

मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर नगर निगम की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर निगम में तीन नए अपर आयुक्तों (Additional Commissioners) की नियुक्ति की गई है। सीएम मोहन यादव ने यह कदम शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित जल से 15 लोगों की मौत होने के बाद उठाया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 2019 बैच के आईएएस अफसर आकाश सिंह को इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है। उनके साथ ही 2020 बैच के आईएएस प्रखर सिंह और आशीष कुमार पाठक को भी इसी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन युवा अधिकारियों की नियुक्ति से निगम के कामकाज में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।

आशीष पाठक भी संभालेंगे कमान

प्रखर सिंह और आशीष कुमार पाठक के अलावा, आशीष पाठक को भी इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। आशीष पाठक इससे पहले भी प्रशासनिक भूमिकाओं में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। अब निगम में तीन नए अधिकारियों के आने से विभागीय कार्यों के बंटवारे और निगरानी में आसानी होगी।

प्रशासनिक कसावट की कोशिश

इंदौर, जो लगातार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर बना हुआ है, वहां पर दूषित जल पीने से 15 लोगों की मौत होने के बाद सीएम ने इंदौर नगर निगम के आयुक्त रोहित सिसोनिया को पद से हटा दिया और उनकी जगह इन तीन अफसरों को इंदौर नगर निगम का उपर आयुक्त बनाया है।

इंदौर नगर निगम में एक साथ तीन अपर आयुक्तों की तैनाती से निगमायुक्त पर काम का बोझ कम होगा और विभिन्न जोनों में चल रहे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से हो सकेगी। जिससे भविष्य में भागीरथपुरा में हुए दूषित जल मामले जैसा कोई और हादसा नहीं हो जाए।