Indore News : लाइसेंस ऑपरेटर से ही कराए सेफ्टी टैंक एवं सीवर की सफाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 26, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सफाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है एवं इसी को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा ड्रेनेज सफाई में कार्यरत सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण एवं यूनिफॉर्म वितरित की गई।

निगम द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के अंतर्गत सभी ड्रेनेज कर्मचारियों को सुरक्षा से संबंधित सभी उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सुरक्षा हेतु टॉर्च वाली हेलमेट, वाटर प्रूफ कपड़े, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन मास्क, आवश्यक होने पर चेंबर में उतरने के लिए ट्राइपॉड एवं रस्से एवं बांस से बनाई गई सीड़ी (झूला) सीवर लाइन के अंदर देखने के लिए कैमरा एवं सफाई हेतु आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है।

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत सेफ्टी टैंक एवं सीवर की असुरक्षित सफाई करवाना कानूनी जुर्म है इसके साथ ही सेफ्टी टैंक एवं सीवर की सुरक्षित सफाई हमेशा लाइसेंस ऑपरेटर से ही 3 साल में कराई जाना चाहिए। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि सीवर या सेप्टिक टैंक की असुरक्षित सफाई देखने पर टोल फ्री नंबर 14420 (24 x 7) या व्हाट्सएप नंबर +917312340099 पर जानकारी दें।

आयुक्त ने बताया कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत निगम द्वारा विभिन्न झोन एवं वार्डों में कार्यरत 892 कर्मचारियों को यूनिफॉर्म, 250 कर्मचारियों को विशेष यूनिफॉर्म, 40 कर्मचारियों को वाटरप्रूफ यूनिफार्म, 20 ब्रीथिंग ऑपरेटर, 20 गैस सिलेंडर, 20 कैमरे, 20 ट्राइपॉड स्टैंड, 20 रस्सी वाले झूले, निगम की 20 प्रेशर गाड़ियों, 10 डिवाटरिंग वाहन, 10 डिसिल्टिंग रिक्शा के अतिरिक्त निगम द्वारा 5 डिसिल्टिंग रिक्शे, 5 ग्रैबिंग कम प्रेशर मशीन, 5 मिनी रीसाइकिलर, 5 मिनी सुपर सकर और पांच छोटी डीवाटरिंग वाहन ड्रेनेज क्लीनिंग हेतु क्रय किए गए हैं। इस प्रकार निगम अपने ड्रेनेज कर्मचारियों की सुरक्षा एवं माननीय न्यायालयों के निर्देशों के क्रम में पूर्ण रूप से आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित कर रहा है तथा चेंबर की सफाई के लिए चेंबर में उतरने की प्रथा को समाप्त कर चुका है