सिंगल यूज प्लास्टिक से बच्चों ने बनाई इको ब्रिक पोट्रेट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 27, 2022

इन्दौर : स्वच्छ भारत मिशन अधीक्षण यंत्री श्री अनुप गोयल ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर इंदौर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक के रियूज को बढावा देने के उददेश्य से हरित मालवा समिति एवं सहोदया समूह के द्वारा शहर के सिंगल यूज प्लास्टिक के समाधान हेतु एलआईजी चौराहे सीएचएल हॉस्पिटल के पास इंदौर के बच्चो के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर इको ब्रिक से शहीद सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत सर की आकृति नगर निगम इंदौर के साथ गिरनार फाउंडेशन और मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के साथ इको ब्रिक से इस पोट्रेट को सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाई गई।

ALSO READ: Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में हर्षोल्लास से आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 

इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री अनुप गोयल, हरित मालवा समिति के श्री सागर चौकसे, गिरनार फाउंडेश के श्री चेतन, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के श्री पुनीत द्विवेदी, बडी संख्या में छात्र-छात्राऐं व अन्य उपस्थित थे।

ALSO READ: Indore: इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में हर्षोल्लास से आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम

अधीक्षण यंत्री श्री अनुप गोयल ने बताया कि इंदौर में 4 आर के सिद्धांत पर को को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उदेेश्य से सभी बच्चो की और से ये सबसे सच्ची श्रद्धांजलि है, और हमारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु एक बड़ा जन जागरण भी हुआ जो 50,000 घरों तक पहुंचा है और इसका सदुपयोग भी देश के शहीद के लिए किया गया।