इंदौर जिले के 5 क्लस्टरों का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री, 1200 करोड़ रुपए की राशि का निवेश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 28, 2022

इंदौर(Indore) : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रदेशव्यापी औद्योगिक क्लस्टर विकास सम्मेलन का आयोजन गामा इण्डस्ट्रीयल पार्क ग्राम जैतपुरा तहसील सांवेर जिला इन्दौर में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बुधनी जिला सीहोर से आयोजित किया जाएगा। जिसमें इंदौर जिले के क्लस्टर विकासकों से वर्चुअल संवाद किया जाएगा।

Read More : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इंदौर में कल लगेगा स्व रोजगार मेला

उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर जिले के 5 क्लस्टरों का शिलान्यास, भूमिपुजन तथा लोकार्पण मुख्यमंत्री चौहान द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इन क्लस्टरों के अंतर्गत लगभग 400 इकाईयों की स्थापना में लगभग 1200 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश होगा। उक्त ईकाईयों की स्थापना से इन्दौर जिले में 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त मिलेगा।