इंदौर के राजबाड़ा और 56 दुकान पर दिखया गया चंद्रयान 3 की सफलता का लाईव प्रसारण

bhawna_ghamasan
Updated:

इंदौर। चन्द्रयान 3 की चन्द्रमा के दक्षिणी धु्रव पर सफल लैंडिंग का लाईव प्रसारण राजबाडा एवं 56 दुकान पर लाईव प्रसारण किया गया, इस दौरान राजबाडा पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में लाईव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, पार्षद कमल वाघेला, मुद्रा शास्त्री, पंखुडी जैन, रूपाली पेढारकर व बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने राजबाडा पर बडी संख्या में शहरवासियों के साथ चन्द्रयान 3 की सफल लैंडिंग का लाईव प्रसारण देखा, उन्होने कहा कि भारतीय वैज्ञानिको के दृढ संकल्प को चन्द्रमा का नमन है, इस अवसर पर महापौर जी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अतिशबाजी और मिठाई खिलाकर इसरो के समस्त वैज्ञानिको एवं अन्य समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी गई।