Phoenix Citadel मॉल में सेंट्रल इंडिया का पहला Apple Inspire स्टोर हुआ लॉन्च, 4 जून तक एप्पल के आइटम पर मिलेगा अप टू 38 फीसदी डिस्काउंट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 2, 2023

इंदौर : फिनिक्स सीटाडेल मॉल शुरुआत से ही जाने माने ब्रांड, एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज, फाइन डाईनिंग और शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए प्रसिद्ध है अब इसी श्रेणी में इस माह में मॉल और भी कई शानदार ऑफर लेकर फिनिक्स मॉल आया है। इसी कड़ी में यहां सेंट्रल इंडिया का पहला एप्पल इंस्पायर स्टोर लॉन्च हुआ है, जिसमें एप्पल आइटम पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो कि शहर में फिनिक्स मॉल में ही दिया जा रहा है। पहले 3 दिन यानी कि 4 तारीख तक एप्पल आइटम पर अप टू 38% डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसमें मैकबुक, आईफोन, आईपॉड और अन्य आइटम पर यह डिस्काउंट दिया जाएगा।

Phoenix Citadel मॉल में सेंट्रल इंडिया का पहला Apple Inspire स्टोर हुआ लॉन्च, 4 जून तक एप्पल के आइटम पर मिलेगा अप टू 38 फीसदी डिस्काउंट

आज फिनिक्स मॉल द्वारा साइक्लोथोंन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कई लोग पार्टिसिपेट करेंगे। इसी के साथ इस महीने भारत का अपने तरीके का सबसे अनूठा एंटरटेनमेंट सेंटर clicktra का लांच होने वाला है यह ऐसा एंटरटेनमेंट सेंटर है जिसमें सेल्फी थीम, पार्क साइलेंट, डिस्को गोल्फ 36व्यू भी बहुत कुछ अपने आप में एक ही अलग ही दुनिया है और यह सिर्फ युवकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए शानदार गेट अवे रहेगा। फिनिक्स सिटाडेल में इस तरह के एंटरटेनमेंट सेंटर का होना फिनिक्स के 3000 प्लस ब्रांड की लिस्ट में एक और सितारा जुड़ेगा।

Phoenix Citadel मॉल में सेंट्रल इंडिया का पहला Apple Inspire स्टोर हुआ लॉन्च, 4 जून तक एप्पल के आइटम पर मिलेगा अप टू 38 फीसदी डिस्काउंट

वही प्ले एंड चिल अरमानी एक्सचेंज में जहां विजिटर को लेटेस्ट आउटफिट्स देखने के अलावा ढेर सारा फन करने का भी अवसर मिलेगा। वही सुपर ड्राइ ब्रांड के साथ भी विशेष इवेंट होने वाले हैं जिसका नाम सुपर फिट विद सुपर ड्राइ ब्रांड शामिल होंगे। वही स्टाइल एंड स्टेप अप एट स्टीव मैडन और एन इवनिंग ऐट बेबे ओवर कॉफी एंड मेकरूंस भी दो इवेंट आयोजित होने वाले हैं जिसमें फैशन फन फूड शॉपिंग सभी का शानदार कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा इसी के साथ बच्चों के लिए समर सिटी फेस्ट का आयोजन किया जाएगा जहां विभिन्न स्कूल के बच्चे भाग लेंगे जिसमें जीतने वाले बच्चों को 5 हजार रस तक की वर्कशॉप बिल्कुल फ्री रहेगी वही कॉमेडियन निशांत सुरी भी पार्टिसिपेट करेंगे।

Phoenix Citadel मॉल में सेंट्रल इंडिया का पहला Apple Inspire स्टोर हुआ लॉन्च, 4 जून तक एप्पल के आइटम पर मिलेगा अप टू 38 फीसदी डिस्काउंट

इंदौर में 300 प्लस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और 100 प्लस पहली बार के ब्रांडों के साथ पहली बार लग्जरी का अनुभव, इंदौर की सांस्कृतिक सुंदरता के साथ-साथ उत्कृष्ट इटालियन आर्किटेक्चर का फ्यूजन, सेल्फी पार्क और कोर्टयार्ड के साथ एंटरटेनमेंट जोन 650 से अधिक सीटिंग कैपेसिटी वाले फूड कोर्ट, 8 स्क्रीन अत्याधुनिक आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स और अन्य सुविधाएं देने वाला फिनिक्स मॉल आज शहर में सब की पहली पसंद है।