Indore News : स्वच्छता में पंच लगाने पर जश्न में डूबा इंदौर

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : सांसद, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं अन्य नई दिल्ली में स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर स्वच्छ शहर बनने के साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गार्बेज फ्री सिटी अवार्ड को लेकर रात 8 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट से रात 8 बजे स्वच्छता के रथ पर सवार होकर वीआईपी रोड, रामचंद्र नगर चौराहा, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, एमजी रोड होते हुए राजवाड़ा पर पहुंचेंगे। स्वच्छता रथ का शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा मार्ग पर स्वागत किया जाएगा।

अंत में स्वच्छता रथ राजवाड़ा पर पहुंचेगा, जहां इंदौर को स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गार्बेज फ्री सिटी में मिले अवार्ड का जश्न बैंड-बाजे, ढोलक के साथ ही आतिशबाजी एवं मिठाई का वितरण कर मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांसद, विधायक, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, निगम आयुक्त, शहर के अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं निगम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे।