Indore News : ताले सुधारने के नाम पर चोरी करने वाले 02 पकड़ाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 15, 2022

इंदौर (Indore News) : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, लूट की वारदातों पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया को निर्देशित किया गया जिनके द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर को चोरी की वारदातों के संबंध मे पतारसी एवं माल दस्तायावी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त अनिल सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच इंदौर श्री धनेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना मल्हारगंज की टीम के साथ 02 सिकलीगरो को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ करते संदेहियों।।

1. कीर्तन सिंह पिता अंतर सिंह सिकलीगर उम्र 23 साल नि. 113 आकाश नगर इंदौर

2. जसमत सिंह उर्फ बच्चू पिता अटल सिंह सरदार 28 साल नि. पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड इंदौर बताया गया।

दोनों आरोपियों के कब्जे से दिल्ली व इंदौर से चोरी किए गए सोने एवं चांदी के जेवरात कीमत करीब 4 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया।

जब्त मशरूका का विवरण:–

सोने की 4 अंगूठी, 4 चैन, 3 पेंडेंट व अन्य आभुषण व चांदी के 02 नग बिछिया, 02 नग पंजा, 01 जोडा पायजेब सहित किमत करीब 4 लाख रूपये के सोना- चाँदी के आभुषण।

आरोपी किरतन सिंह के विरूद्ध इंदौर के थाना एम.जी. रोड, अन्नपूर्णा एवं पंढरीनाथ थाने में चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है व आरोपी जसमत सिंह के विरूद्ध तेजाजी नगर थाने अपराध पंजीबद्ध है।