चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण में “सी-विजिल एप” बना मददगार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 20, 2024

इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर विगत 16 मार्च से लागू आदर्श आचरण संहिता के दौरान नागरिकों से “सी-विजिल एप” पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 217 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।


इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह अन्य माध्यमों से भी निर्वाचन संबंधी 129 शिकायतें प्राप्त हुई थी। इनमें से 115 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। शेष लंबित शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर कार्यालय में शिकायतों को प्राप्त करने और उनके निराकरण हेतु प्रकोष्ठ भी स्थापित किया गया। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत “सी-विजिल एप” के माध्यम से प्राप्त की गई। नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी संबंधी फोटो या वीडियो “सी-विजिल एप” पर मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की गई।