Indore News : निगम द्वारा नो पार्किंग में खड़ी बस व 2-4 व्हीलर जब्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 27, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम की टीम के साथ यातायात पुलिस के माध्यम से शहर किनारे फुटपाथ व सडक पर वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वालो के विरूद्ध उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल द्वारा निगम की यातायात विभाग की टीम व यातायात पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, नवलखा चौराहा के पास प्रायवेट बस द्वारा बसे खडीकर समानांतर बस स्टेण्ड रोड पर ही बनाकर यात्रियो को बसो में उतारा व बैठाया जाता था, जिसके कारण टेªफिक बहुत बढ जाता था तथा नागरिको को परेशानी होती थी, साथ ही यातायात बाधित करने तथा नो पार्किंग क्षेत्र में नवलखा क्षेत्र में सडक किनारे व फुटपाथ पर खडी बसो पर कार्यवाही करते हुए, 05 बसे जब्त कर टेचिंग ग्राउण्ड भिजवाई गई।

इसके साथ ही यातायात की टीम द्वारा जंजीरवाला चौराहे से मालवा मिल चौराहे के मध्य शैल्बी हॉस्पिटल के आस-पास नो पार्किंग झोन तथा सडक व फुटपाथ पर कार बेतरतीब खडी कर यातायात को बाधित किया जा रहा था इस पर निगम द्वारा 8 फोर व्हीलर व 28 टू व्हीलर वाहनो को जब्त कर निगम में लाया गया। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल सहायक श्री बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम व यातायात पुलिस के सहयोग से शहर के यातायात को व्यस्थित करने के उददेश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार मुहिम चलाकर सड़क किनारे व फुटपाथ पर बेतरतीब वाहन खडे करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।