मंदिर में नकबजनी का पर्दाफाश, बाणगंगा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 31, 2024

Indore News : पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.07.2024 को सुबह 03.00 से 05.45 बजे के बीच साँवेर रोड स्थित मंशापूर्ण माता मंदिर शिव नगर चौराहा पर अज्ञात बदमाशो के व्दारा मदिंर का ताला तोडकर मंदिर मे रखी दान पेटी व तेल के भरे हुए 02 डब्बे चुरा कर ले गये है। फरियादी महेश कौशल की रिपोर्ट पर से थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 331(4),305(a) का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो एंव थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया के व्दारा दिये गये निर्देश अनुसार अज्ञात बदमाशो की तलाश एंव प्रकरण की विवेचना हेतु टीम गठित की गई।

विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास के स्थानो पर लगे सी.सी.टी.वी.कैमरो की फुटेज देखी गई जिसमे 02 आरोपियो व्दारा वारदात को अंजाम देना पाया गया । दो बदमाशो की पहचान हेतु करीब 08-10 जगह लगे कैमरो के सी सी टी व्ही फुटैज देखे जाकर आरोपियो के घटना को अजांम देने के बाद जाने के रास्तो पर हुलिये मुताबिक लगातार पीछा किया जाकर मुखविर तत्रं को एक्टिवेट कर उक्त दोनो आरोपियो के सबंध मे जानकारी निकाली गई।

मंदिर में नकबजनी का पर्दाफाश, बाणगंगा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

तो घटना को अजांम देने वाले दोनो व्यक्तियो मे से एक की पहचान सुरेन्द्र खंगार निवासी, नरवल सांवेर रोड इन्दौर के रूप मे होना पाई जिसको तत्काल पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर चोरी की वारदात के सबंध मे कडाई से पूछताछ करते आरोपी सुरेन्द्र खगांर ने घटना को अपने साथी राजेश उर्फ गोटिया चौधरी के साथ कारित किया जाना बताया गया।

आरोपी सुरेन्द्र को प्रकरण मे गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी सामान एंव नगदी के सबंध मे पूछताछ कर आरोपी सुरेन्द्र की निशादेही से घटना मे चोरी गये तेल के 02 डब्बे व नकदी करीब 250 रू चिल्लर जप्त किया गया तथा दूसरा आरोपी राजेश उर्फ गोटिया पिता राधेश्याम चौधरी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से फरार होना पाया गया जिसे जल्द गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल बरामद किया जावेगा। आरोपी सुरेन्द्र खगांर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायालय से वारटं जारी होने पर जेल मे दाखिल किया गया है । प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सराहनीय योगदान – वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक लोकेश सिह भदौरिया , सउनि मनोज पाण्डेय , प्र.आऱ. 2021 चरण सिह , प्र.आऱ. 3135 अखिलेश मिश्रा , प्र.आर. 1520 मनोज दुधी , आर. 2835 नागेन्द्र सिंह पंवार , आर.3144 रविन्द्र सिहं , आर. 3714 मालाराम , आर. 3500 हीरामणि , आर. 820 रामकुमार त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।