इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस दिनांक 4 जून को भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री शृंगार श्रीवास्तव, नगर निवेशक श्री विष्णु खरे, समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समीक्षा बैठक में आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए खतरनाक एवं जर्जर मकान की समीक्षा की गई, इंदौर शहर में लगभग 161 खतरनाक मकान चिन्नाकित किए गए हैं। इन मकानों में आयुक्त द्वारा अति खतरनाक मकानों को पहले चिन्नाकित करने के निर्देश दिए गए तथा मकानों पर किसी प्रकार का वाद विवाद न्यायालय में प्रकरण आदि के संबंध में भी संबंधित भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
![Indore News : आयुक्त ने लगभग 161 जर्जर मकान किए चिन्नाकित 4 pratibha pal](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/05/Untitled-design-23-1.jpg)
आयुक्त को सुश्री पाल द्वारा बैठक में समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को भवन अनुज्ञा शाखा में भवन निर्माण से संबंधित ऑनलाइन अनुमति के लंबित प्रकरण के निपटान के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अस्पतालों और नर्सिंग होम में फायर ऑडिट के संबंध में भी कितने आवेदन प्राप्त हुए, कितनों पर कार्यवाही की गई, इसकी समीक्षा करते हुए 15 जून तक समस्त फायर ऑडिट के आवेदन जमा कराने के भी निर्देश के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।