संस्था बीजेएस का सूखा-मुक्त मध्यप्रदेश अभियान
भारतीय जैन संगठन (BJS) यह पिछले 40 सालों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली एक गैर सरकारी संस्था है। यह संस्था महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा और जल संवर्धन के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्यरत है। महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान कर्नाटक, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तमिलनाडु इन राज्यों में यह संस्था विशेष रूप से कार्य करती है। भारतीय जैन संगठन, मध्यप्रदेश के राज्य अध्यक्ष राजेश मेहता, राज्य सचिव दीपक जैन (टीनू), ने बताया कि पिछले 10 वर्षो में जल संवर्धन के क्षेत्र में बीजेएस संस्था ने उल्लेखनीय कार्य किया है। आने वाले समय में भारतवर्ष में पानी की बहुत बड़ी समस्या होने वाली है यह ध्यान में रखते भारतीय जैन संगठन ने भारतवर्ष के 100 जिलों को जल समृद्ध बनाने का बीड़ा उठाया है। इस कार्य में भारतीय जैन संघटना को फोर्स मोटर्स का भी सहयोग मिल रहा है। फोर्स मोटर्स और भारतीय जैन संगठन इनके माध्यम से 5 राज्यों के 125 तालबो का गहरीकरण करने जा रहा है। सूखा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत मध्यप्रदेश के 20 तालाबों गहरीकरण की नीव इंदौर जिले से रखी जा रही है।
![इंदौर जिले से होगी बीजेएस के जल क्रांति अभियान की शुरुआत, सूखा मुक्त-जल समृद्ध होंगे गांव 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-26-at-8.00.46-PM.jpeg)
बीजेएस इंदौर के अध्यक्ष सतीश जैन व सचिव शरद पनोत ने बताया कि बीजेएस अपने खर्चे से तालाबों का गहारीकरण करके, उसकी मिट्टी किसान भाइयों को और सामाजिक कार्य को देती है। ये कार्य पूर्णतः निशुल्क किया जाता है। किसान भाई, तालाबों की उपजाऊ मिट्टी अपने खेत में बिछाकर जमीन को उपजाऊ बनाते है। भारतीय जैन संगठन और फोर्स मोटर्स के माध्यम से होनेवाले इस कार्य का शुभारंभ बीजेएस के संस्थापक श्री शांतिलाल मुथा व फ़ोर्स मोटर्स के चैयरमेन श्री अभय फिरोदिया इंदौर जिले के पीपल्दा ग्राम के बड़े तालाब से 28 अप्रैल 2024 को करने जा रहे है।
इस सामाजिक कार्य को सफल बनाने हेतु भारतीय जैन संगठन राज्य के पूर्व राज्य अध्यक्ष दिलीप दोशी व सुनील सामोता ने बताया की बीजेएस इंदौर चैप्टर की पूरी टीम एवम् ग्राम पीपल्दा के सरपंच, उपसरपंच और सभी ग्रामस्थ सकारात्मक रूप से अभियान को सफल बनाने में सहभागी बन रहें है। बीजेएस के इस अभियान के बाद तालाबों के गहरीकरण के बाद आनेवाली बारिश निश्चित रूप से इंदौर जिले को और भारत देश को जल समृद्ध बनाकर, जलसंकट को दूर करने का प्रयास करेगी।