भाजपा नगर अध्यक्ष Sumit Mishra को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 14, 2025
Indore News

इंदौर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कुल 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें इंदौर बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का नाम भी शामिल है। इन नए मामलों के साथ अब तक कुल 104 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

सुमित मिश्रा की हालत स्थिर, जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती

बीजेपी के मीडिया सह प्रभारी नितिन द्विवेदी के अनुसार, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने मिश्रा की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जांचें कीं, जिनमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राहत की बात यह है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

अब तक 104 मामले, 92 इंदौर के निवासी

शहर में अब तक कोरोना के कुल 104 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 92 मरीज इंदौर के हैं और बाकी 12 अन्य शहरों से संबंधित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में 62 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं। शुक्रवार को 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है

नए संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है, साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। संक्रमण के वैरिएंट का पता लगाने के लिए मरीजों के सैंपल भोपाल की जीनोम सिक्वेंसिंग लैब भेजे जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि फिलहाल जितने भी मरीज सामने आए हैं, उनमें हल्के लक्षण जैसे सर्दी और खांसी हैं। किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं हैं, और सभी की स्थिति सामान्य है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

तीन महिलाओं की मौत

तीन मरीजों को अन्य बीमारियों के चलते अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। अब तक इंदौर में कोरोना के कारण तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है, एक इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की निवासी थीं। इन सभी को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

स्वास्थ्य विभाग की आम जनता से अपील

सरकारी स्तर पर एमवाय हॉस्पिटल और एमआरटीबी हॉस्पिटल में कोरोना की RTPCR जांच की सुविधा उपलब्ध है। सर्दी-खांसी जैसे लक्षणों वाले लोग यहां जाकर निशुल्क जांच करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।