विकसित इंदौर की ओर बड़ा कदम, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, दिए यह सख्त निर्देश

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 30, 2025

इंदौर को स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक आयोजित की गई। स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई इस बैठक में शहर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

विकास कार्य की समय-सीमा और गुणवत्ता पर जोर


कलेक्टर शिवम वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य तय समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ। उन्होंने विशेष रूप से नेहरू पार्क के पुनर्विकास पर बल देते हुए कहा कि इसे पर्यावरणीय दृष्टि से इंदौर का सबसे उत्कृष्ट पार्क बनाया जाना चाहिए।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का विस्तृत परिचय

स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन ने बैठक में इंदौर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी। चर्चा का मुख्य फोकस नेहरू पार्क और जिंसी हाट बाजार के पुनर्विकास, शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं विकास तथा स्मार्ट सिटी की आय बढ़ाने के उपायों पर रहा। बैठक में निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. परिक्षित झाड़े, मेयर प्रतिनिधि महेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

शहर विकास में एजेंसियों के समन्वय पर जोर

इंदौर के कलेक्टर वर्मा ने शहर के विकास में विभिन्न एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और इंदौर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू और प्रभावशाली तरीके से हो सके।