इंदौर (Indore News) : भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन के राहत अभियान के तहत तेज गति से जारी जांच में बड़ा घोटाला सामने आया है। जी हाँ, बता दे यह खुलासा कलेक्टर के निर्देश पर जारी सोसायटियों की जांच में हुआ।
रिपोर्ट्स के अनुसार जाग्रति गृह निर्माण सहकारी संस्था की राजगृही काॅलोनी में फर्जी रजिस्ट्रीयों का बड़ा घोटोला सामने आया जिसकी जांच करने वाले एडीएम अभय बेड़ेकर भी हैरान हो गए। बताया जा रहा है इस मामले में प्रशासन को सिर्फ डबल ट्रिपल और चेन रजिस्ट्रीयों की उम्मीद थी परन्तु इसमें
![भूमाफिया के खिलाफ जारी प्रशासन के अभियान में बड़े घोटाले का खुलासा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/07/ghotala.jpg)
लगभग डेढ सो रजिस्ट्रीयां फर्जी सामने आई जिसने रजिस्ट्रार कार्यालय का मुंह भी नही देखा। इतना ही नहीं आपको बता दे दस्तावेज नकली ,साईन नकली और तैयार रजिस्ट्री भी नकली पाई गई है जिस पर प्रशासन कुछ सोसायटियों की सुचि तैयार करने के नजदीक पहुंच रहा है।