इंदौर में जोड़ों के रोग लिए 24 दिसंबर को लगेगा आयुर्वेद पंचकर्म शिविर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 22, 2023

इंदौर। शहर में 24 दिसंबर रविवार को जोड़ों के रोगों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगेगा। शिविर में आयुर्वेद पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. चेतन जैन जोड़ों से संबंधित रोग जैसे कमर, गर्दन, एवं घुटने में दर्द का रहना, चलने उठने-बैठने में तकलीफ होना, घुटनों में टेढ़ापन होना आदि की नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श सत्वम आयुर्वेद पंचकर्म क्लिनिक 29, संविद नगर आदिनाथ जैन मंदिर के सामने कनाडिया रोड इंदौर में देंगे। डॉ.जैन ने बताया कि इन सभी रोगों के कारण रोगी को रोजाना दर्द निवारक दवाइयां लेनी पड़ती है, जिसके दुष्परिणाम अनेक रोगों को जन्म देते हैं।


रोग के बढ़ने से पहले अगर अर्थराइटिस की आयुर्वेद चिकित्सा समय पर ली जाए तो रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है| उन्होंने बताया कि शिविर में मात्र ₹30 में BMD मशीन द्वारा हड्डियों के खोखलेपन की जांच की जाएगी जिसका बाजार मूल्य लगभग 1200 रुपये है। चिकित्सकों द्वारा निर्देशित आयुर्वेदिक दवाइयों एवं पंचकर्म चिकित्सा पर 20% की छूट भी दी जाएगी। शिविर सुबह 9:00 बजे बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा, जिसका नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन 8109874533 पर फोन करके करवा सकते हैं।