इंदौर : आज इंदौर विकास प्राधिकरण के प्राधिकारी बैठक कक्ष में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा (Jaipal Singh Chavda) ने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनों के विकास के संदर्भ में चर्चा की। वर्तमान में तेज गति से निर्माण के अंतिम चरण में चल रहे अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल, स्वर कोकिला लताजी ऑडिटोरियम, नायता मूंडला व एम आर 10 स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को शीघ्रता से पूर्ण कर, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ कर आमजन के उपयोग हेतू आरंभ किया जाएगा। सभी नगर विकास योजनाओं (TPS) को अतिशीघ्र मूर्तरूप दिए जाने पर जोर दिया गया।
पिछले दिनों प्राधिकरण की संपत्ति के विक्रय की बैठक के बाद बनी योजनाओं के क्रियान्वयन के सबंध में सबंधित अधिकारियों को अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया की व्ययन की प्रक्रिया में प्राधिकरण में आने वाले मध्यमवर्गीय जनों को आवास की उपलब्धता हेतु की जाने वाली प्रक्रिया में सरलीकरण को प्राथमिकता दी जाए।
![इंदौर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा बोले- वर्तमान में तेज गति से जारी TPS कार्य जल्द हो पूरे 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/ida.jpg)
योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा के साथ ही चावडा ने भविष्य मे आकार लेने वाली बहुउद्देशीय योजनाओं जैसे सुपर कॉरिडर पर बनने जा रहे स्टार्टअप पार्क एवं 10 हज़ार बैठक क्षमता वाले कन्वेन्शन सेंटर के क्रियान्वयन की गति तेज करने के निर्देश दिए।
Also Read: महापौर द्वारा ‘तरण पुष्कर’ का निरीक्षण, तैराकों से की चर्चा