मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश एवं शासन के निर्णय अनुसार बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2024

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश एवं शासन के निर्णय अनुसार इंदौर में आज बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह तथा पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन एवं समन्वय से पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में नियमों से अवगत कराया। इंदौर शहर में समझाइश के बाद 258 धार्मिक स्थलों से आज 437 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं।