इंदौर। कुछ समय पहले शहर के साथ-साथ प्रदेश के स्टूडेंट आईआईटी, जेईई और नीट जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए शहर से बाहर राजस्थान के कोटा या दिल्ली का रुख करते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में रियायत दरों पर बेहतर एजुकेशन देने के मकसद से अराइज एकेडमी की शुरुआत केसर बाग रोड़ इंदिरा गांधी नगर पर इस क्लासेस की शुरुआत की गई जहां पर कई स्टूडेंट ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपनों को पूरा किया।
सवाल. संस्थान में किस किस क्षेत्र में स्टूडेंट को शिक्षा प्रदान की जाती है, एडमिशन के पश्चात स्टूडेंट को क्या फैसिलिटी दी जाती है
![स्कूल परीक्षा के साथ-साथ आईआईटी, जेईई और नीट जैसी परीक्षा के लिए अराइज़ एकेडमी बनी स्टूडेंट्स की पहली पसंद](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/07/ghamasan-26206766.jpeg)
जवाब. अराइज कोचिंग क्लासेस में कॉन्पिटिटिव एग्जाम में आईआईटी, जेईई, एनटीएसई, नीट के लिए तैयारी करवाई जाती है। साथ ही क्लास सिक्स्थ से लेकर 12 वी तक के स्टूडेंट को शिक्षा दी जाती है। एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को कोचिंग क्लासेस द्वारा सघन प्रशिक्षण के बाद तैयार किए गए नोट्स, बुक्स और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है इसी के साथ क्लासेस में स्टूडेंट के लिए लाइब्रेरी और अन्य फैसिलिटी प्रोवाइड करवाई जाती है।
![स्कूल परीक्षा के साथ-साथ आईआईटी, जेईई और नीट जैसी परीक्षा के लिए अराइज़ एकेडमी बनी स्टूडेंट्स की पहली पसंद](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
सवाल. बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के मकसद से किस प्रकार के एजुकेटर अप्वॉइंट किए जाते हैं
जवाब. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बेहतर मार्गदर्शन इसी को ध्यान में रखते हुए क्लासेस में ऐसे एजुकेटर को अप्वॉइंट किया गया है जिनको इस फील्ड में काफी एक्सपीरियंस है साथ ही उन्होंने इन एग्जाम को क्रैक भी किया है यह एजुकेटर क्लासेस मैं हमेशा अवेलेबल रहते हैं जिस वजह से स्टूडेंट को डाउट होने पर वह एजुकेटर से अपने डाउट पूछ सकते हैं
सवाल. पढ़ाई के साथ-साथ क्या सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है
जवाब. कई बार ऐसा होता है कि पढ़ाई के दौरान बच्चों को मानसिक तनाव हो जाता है किसी भी बच्चे को किसी प्रकार का मानसिक तनाव ना हो इसको ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा समय-समय पर अवेयरनेस प्रोग्राम और अन्य सेमिनार का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें बच्चों को तनाव से दूर रहकर स्मार्ट स्टडी करने की टिप्स भी बताई जाती है जिसका फायदा स्टूडेंट को मिलता है। इसी के साथ बच्चों से वन टू वन इंटरेक्शन भी किया जाता है जिसकी मदद से बच्चों के मानसिक तनाव को दूर किया जा सकता है।
सवाल. क्लासेस का समय क्या रहता है, और यह कितने बैच में चलती है और किस-किस क्षेत्र में तैयारी करवाई जाती है
जवाब. कोचिंग क्लासेज शहर के केसर बाग रोड़ इंदिरा गांधी नगर पर स्थित है हमारी क्लासेस में आसपास के शहर से भी स्टूडेंट आते हैं वहीं शहर के अन्य कोनो से भी स्टूडेंट आते हैं उसी को ध्यान में रखते हुए क्लासेस सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग बैच में संचालित की जाती है जिसमें स्टूडेंट्स को अलग-अलग बैच में शिक्षा प्रदान की जाती है।