इंदौर आ रहें हैं अरिजीत सिंह, इतने रुपए में बिक रही हैं लाइव कॉन्सर्ट, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 10, 2025
Arijit Singh Live Concert

Arijit Singh Live Concert : 19 अप्रैल को होने वाले अरिजीत सिंह के बहुप्रतीक्षित लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। शो के लिए तारीख तय हुए लगभग एक सप्ताह हो चुका है, और टिकटों की बिक्री में तेजी आई है। पिछले 7-8 दिनों में डायमंड, प्लेटिनम, और गोल्ड कैटेगरी के टिकटों की बुकिंग दो प्रमुख साइट्स पर हो रही है।वर्तमान में, लगभग सभी कैटेगरी के टिकटों की बुकिंग 50 से 70 प्रतिशत तक हो चुकी है।

प्रीमियम और प्लेटिनम कैटेगरी के टिकट

  • प्रीमियम कैटेगरी: इस कैटेगरी में डायमंड सीट्स 44,999 रुपये में ऑनलाइन बुक की जा सकती हैं। यहां 60 प्रतिशत से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं।
  • प्लेटिनम कैटेगरी: प्लेटिनम टिकट में 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी हैं।
  • गोल्ड कैटेगरी: गोल्ड कैटेगरी के टिकट दर्शकों को खड़े होकर शो का आनंद लेने का मौका देते हैं। इन टिकटों की कीमत 6,999 रुपये है।

मल्टीपल डिस्प्ले के साथ इनोवेटिव एलईडी लाइट्स

लाइव कॉन्सर्ट के अनुभव को और भी बेहतरीन बनाने के लिए, इस शो में हाई रिजोल्यूशन के साथ इनोवेटिव एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक से एक ही एलईडी स्क्रीन पर एक साथ कई विषयों को दिखाना संभव होगा। एलईडी स्क्रीन को ‘वॉच आउट’ सॉफ़्टवेयर से प्रोग्राम किया जाएगा, जिससे प्रदर्शन और भी आकर्षक हो सकेगा।

इंटेलिजेंट लाइट्स जो अरिजीत को फॉलो करेंगी

अरिजीत सिंह के लाइव शो में इंटेलिजेंट लाइट्स का इस्तेमाल होगा, जो कलाकार की गतिविधियों का पता लगाएंगी और उन्हें फॉलो करेंगी। इस लाइटिंग तकनीक में ऐसा सिस्टम है, जो आर्टिस्ट को पहचानकर उसे स्टेज पर फॉलो करता है। स्टेज पर अरिजीत के खड़े होने की जगह पहले से तय की जाएगी, और लाइट्स की दिशा और प्रोग्रामिंग के हिसाब से वह उसे फॉलो करेंगी।

इस लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में साउंड सिस्टम की प्रोग्रामिंग एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से की जाएगी। यह तकनीक साउंड डेसीबल को दर्शकों के दायरे के अनुसार स्वचालित रूप से एडजस्ट करेगी। यह सिस्टम यह सुनिश्चित करेगा कि हर दिशा में साउंड की आवाज पूरी तरह से पहुंचे, और जहां भी आवाज कम हो रही होगी, वहां साउंड सिस्टम खुद को एडजस्ट करेगा।