राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में देने वाले पुरस्कारों के आवेदन आमंत्रित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 18, 2021

इंदौर 18 नवम्बर, 2021
जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र द्वारा बताया गया है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (panchayati raj day) समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। 24 अप्रैल, 2022 के पुरस्कार हेतु ऑनलाईन नामांकन, ऑनलाईन पोर्टल लिंक http://panchayataward.gov.in के माध्यम से अग्रेषित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के आधार पर जिन श्रेणियों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को प्रदाय किया जाता है।

ALSO READ: Indore News: एक करोड़ रुपये की लागत से संवरेगा लवकुश चौराहा

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के उत्कृष्ट कार्यों के निष्पादन हेतु। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार ग्राम पंचायतों तथा बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार ही ग्राम पंचायत को प्रदाय किए जाते हैं। एक जिले से दो जनपद पंचायतों एवं दो ग्राम पंचायतों का नामाकंन किया जाना है। जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 50 लाख रुपए, जनपद पंचायत को 25 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत को उनकी संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ 5 से 15 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।