इंदौर के सभी डॉग की होगी नसबंदी, किया जाएगा टीकाकरण

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 18, 2024

इंदौर : इंदौर में डॉग बाइट की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अनुसार इंदौर शहर के शत-प्रतिशत डॉग की नसबंदी और उनका टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये एनिमल ब्रीडिंग कंट्रोल प्रोग्राम के तहत विशेष प्रयास किये जायेंगे।

इंदौर में शत-प्रतिशत डॉग की नसबंदी और उनके टीकाकरण का कार्य अगले छ: माह में पूरा कर लिया जायेगा। इससे डॉग की जन्म दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ली गई बैठक में दी गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, डॉ. उत्तम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी और नसबंदी कार्य में संलग्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि डॉग बाइट की घटनाओं को नियंत्रित करना अत्यंत जरूरी है। इसके लिये प्रभावी उपाय किये जाये। उन्होंने सभी डॉग की नसबंदी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने इस कार्य में संलग्न संस्थाओं को प्रतिदिन 200 नसबंदी करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने जिन डॉग की नसबंदी हो चुकी है, उनको छोडकर अन्य डॉग की पहचान करने के निर्देश भी दिये। यह पहचान उन्होंने कटे कान के माध्यम से करने के निर्देश दिये। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सभी डॉग की नसबंदी कार्य में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी।